नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या से रहस्य का पर्दा अभी तक नहीं उठ सका है. इस मामले में विशेष दल ने फिर जांच शुरू की है. वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार मामले में शशि थरूर का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है. आपको बता दें कि दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर की लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले में थरूर का नाम आरंभ से ही चर्चे में है जिससे उनकी मुश्किलें बढ गयी है.
पुलिस के हाथ अब भी खाली!
कई महीनों की जांच और फोरिंसिक रिपोर्ट के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में फोरिंसिक की रिपोर्ट भी शुरू से साफ नहीं होने के कारण मामला और पेचिदा होता जा रहा है. मामले की जांच अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई के लैब में हुई लेकिन इसके बाद भी कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी. प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद थरूर और सुनंदा के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. इससे पहले भी दोनों में बहस होती रहती थी.
तीन दिनों में दो बार हुई नारायण सिंह और बजरंगी से पूछताछ
सुनंदा पुष्कर की मौत के संबंध में एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड की राय के आलोक में थरुर के घरेलू सहायक नारायण सिंह और चालक बजरंगी से दिल्ली पुलिस ने फिर से पूछताछ की है. एक पुलिस सूत्र ने रविवार को कहा कि सुनंदा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बीते तीन दिनों में दो बार सिंह और बजरंगी से पूछताछ की है. एसआईटी ने लोधी एस्टेट में थरुर के बंगले के आस पास करीब दर्जन भर कैमिस्टों से पूछताछ की है. सूत्र ने कहा, ‘‘इस मामले के संबंध में एफबीआई रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड की राय से उभरी जानकारी के आलोक में उन सबसे पूछताछ की गई.’ उन्होंने कहा कि सवाल 51 वर्षीय सुनंदा की मौत के संबंध में संदिग्ध दवा के स्रोत से जुडे थे.
नहीं हुआ है थरुर का परीक्षण
जांचकर्ताओं ने अब तक नारायण सिंह, बजरंगी और दंपति के एक करीबी मित्र संजय दीवान सहित छह लोगों पर पालीग्राफ परीक्षण किया है, जो प्रमुख गवाह हैं. थरुर का परीक्षण नहीं हुआ है लेकिन उनसे इस मामले में तीन बार पूछताछ की गई है. एम्स मेडिकल बोर्ड ने सर्वसम्मति से कहा कि उनके पेट में एल्प्रेक्स की मौजूदगी थी और उनकी मौत जहर से हुई.
थरूर और तरार
उल्लेखनीय है कि पुष्कर की मौत के बाद मीडिया में यह खबरें आयी थी कि पुष्कर गहरी मानसिक संताप से गुजर रही थी. वह अपने पति शशि थरूर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ संबंधों को लेकर परेशान थीं और इस संबंध में मीडिया से बात करने के लिए उन्होंनेटीवी पत्रकारकार्तिकेय से एसएमएस व अन्य माध्यमों से संपर्क करने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय किसी अन्य खबर के कवरेज में कार्तिकेय के व्यस्त रहने के कारण वे पुष्कर से बात नहीं कर सके और इससे पहले ही सुनंदा की मौत हो गयी.