केरल की महिला IPS ने ADGP पर लगाया 29 साल यौन उत्पीड़न का आरोप

केरल की एडीजीपी रैंक की एक महिला आईपीएस ने एडीजीपी रैंक के ही एक अन्य अधिकारी पर पिछले 29 सालों से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. केरल कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा ने फेसबुक पोस्ट कर एडीजीपी तोमिन जे थाचेन्करी पर 1987 में ट्रेनिंग के दिनों से उनको डराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 12:55 PM

केरल की एडीजीपी रैंक की एक महिला आईपीएस ने एडीजीपी रैंक के ही एक अन्य अधिकारी पर पिछले 29 सालों से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. केरल कैडर की पहली महिला आईपीएस अधिकारी आर श्रीलेखा ने फेसबुक पोस्ट कर एडीजीपी तोमिन जे थाचेन्करी पर 1987 में ट्रेनिंग के दिनों से उनको डराने और यौन शोषन का आरोप लगाया है. श्रीलेखा ने पोस्ट में व्हीकल टैक्स गड़बड़ी मामले में उनके खिलाफ जांच के पीछे भी थाचेन्करी का हाथ होने की बात लिखी है. तोमिन जे थाचेन्करी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया.

श्रीलेखा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘व्हीकल टैक्स इवेशन का मामला एडीजीपी ऋषिराज सिंह के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रहने के दौरान का है. लेकिन थान्चेकरी ने जब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पद संभाला, उसके बाद उन्होंने इस मामले में मेरे खिलाफ शिकायत की. थान्चेकरी मुझे इस मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा है कि थान्चेकरी के मानसिक प्रताड़ना से वह ‘बीमार’ हो गयी हैं.

उन्होंने थान्चेकरी पर सतर्कता उप अधीक्षक से मिली गोपनीय जानकारी को शिकायतकर्ता से साझा करने का भी आरोप लगाया है. श्रीलेखा के इन आरोपों को खारिज करते हुए थान्चेकरी ने कहा कि विभाग में सबको पता है कि कौन किसको कितने साल से प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह श्रीलेखा के एफबी पोस्ट को उच्च अधिकारियों के सामने रखेंगे. गौरतलब है कि थ्रिसूर स्थित विजिलेंस कोर्ट ने पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्रीलेखा के खिलाफ व्हीकल टैक्स गड़बड़ी मामले में जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version