चेन्नई : चेन्नई के बाहरी इलाके में एक 16 साल के छात्र की मौत सेल्फी लेने के चक्कर में हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा का यह छात्र बैकग्राउंड में चल रही एक तेज़ रफ्तार ट्रेन के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि वह उस इलाके के चिड़िया घर से अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था.
सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज भारत में ही है. इस बात का खुलासा वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में किया है. 14 जनवरी को washingtonpost.com ने एक खबर छापी जिसमें उसने कहा कि पिछले साल दुनियाभर में सेल्फी के क्रेजी में 27 लोगों की जान गई जिनमें 15 से ज्यादा मौतें भारत में हुईं है. ये सभी लोग लापरवाही से खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे तब उनके साथ यह हादसा हुआ.
रिपोर्ट की माने तो दुनियाभर में सेल्फी डेथ के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आए हैं. रिपोर्ट में कुछ प्रमुख घटनाओं का जिक्र भी किया गया है जिसमें 9 जनवरी को बांद्रा स्टैंड पर सेल्फी लेते हुए दो लोगों की मौत, मुंबई में चलती ट्रेन के सामने स्टंट और सेल्फी के चक्कर में तीन कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत की चर्चा भी है.
आपको बता दें कि ताजमहल की सीढ़ियों पर सेल्फी लेते वक्त एक जापानी टूरिस्ट ने अपनी जान गंवाई थी जबकि हाल ही में मुंबई में समंदर किनारे सेल्फी ले रहे दो लड़के पानी में गिर गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई.