दिल्ली पुलिस RSS की आर्मी की तरह काम कर रही है : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरएसएस व बीजेपी की ‘प्राइवेट आर्मी’ की तरह काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने रोहित वेमुला आत्महत्या कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया दमन की घटना की निंदा की. गौरतलब है कि पिछले दिनों "रोहित वेमुला आत्महत्या" मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 4:43 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर आरएसएस व बीजेपी की ‘प्राइवेट आर्मी’ की तरह काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने रोहित वेमुला आत्महत्या कांड को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिसिया दमन की घटना की निंदा की.

गौरतलब है कि पिछले दिनों "रोहित वेमुला आत्महत्या" मामले को लेकर छात्रों ने दिल्ली स्थित आरएसएस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. "रोहित वेमुला" विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस हमले का एक वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो में पुलिस को एक महिला प्रदर्शनकारी का बाल खींचकर घसीटते हुए दिखाया गया है. वहीं दो पत्रकारों के साथ मारपीट की भी खबर है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को भाजपा प्राइवेट आर्मी की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार भाजपा का विरोध करने वाली सभी लोगों को आतंकित करना चाहती है.
उन्होंने ट्‌वीट किया कि एफटीआईआई केस, रोहित वेमुला, आइआइटी और अब दिल्ली के विद्यार्थियों पर निर्मम हमला इस बात की ओर संकेत करती है कि केंद्र सरकार देशभर में छात्रों का दमन करना चाहती है. केजरीवाल इन दिनों बेगलुरू में अपना इलाज करवा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version