पीएम मोदी के पास सिर्फ 4,700 रुपये कैश
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढकर 1.41 करोड रुपये की हुई है. इसमें मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति के ब्योरे से लगता है कि वह अपने पास ज्यादा नकदी नहीं रखते और उनकी कुल परिसंपत्ति बढकर 1.41 करोड रुपये की हुई है. इसमें मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है.
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उनकी परिसंपत्तियों के बारे में घोषित ताजा जानकारी के मुताबिक मोदी के पास पिछले वित्त वर्ष के अंत में हाथ में कुल नकदी मात्र 4,700 रुपये की नकदी थी. यह वित्त वर्ष के मध्य में 18 अगस्त 2014 को घोषित विवरण में दिखायी गयी 38,700 रुपये की नकदी से कम है.
हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य बढकर 1,26,12,288 करोड रुपये से बढ कर मार्र्च 2015 के अंत में 1,41,13,893 करोड रुपये तक पहुंच गया. मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पद संभाला था.इस घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन-विमान-याच-पोत नहीं है. वह अब भी गुजरात में अपने पुराने बैंक का खाता ही बरकरार रखे हुए हैं. दिल्ली में उनका कोई बैंक खाता नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कर्ज नहीं लिया हुआ है. उनके पास चार सोने की अंगूठी हैं. उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रुपये था। इन अंगूठियों की कीमत 18 अगस्त 2014 के मुकाबले थोडी कम हुई है जबकि उनका मूल्य 1.21 लाख रुपये आंका गया था.