13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसीए जांच को लेकर कोर्ट पहुंचे कीर्ति आजाद

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और अन्य ने आज डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर गौर करने के लिए एक निष्पक्ष प्रशासक की नियुक्ति की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. निलंबित भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी याचिका में डीडीसीए के अलावा केंद्र […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और अन्य ने आज डीडीसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर गौर करने के लिए एक निष्पक्ष प्रशासक की नियुक्ति की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.

निलंबित भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी याचिका में डीडीसीए के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकारों, सीबीआई, बीसीसीआई और सभी वर्तमान एवं 13 पूर्व डीडीसीए अधिकारियों को पक्ष बनाया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटरों आजाद, बेदी, मनिंदर सिंह, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता क्रिकेट कोच गुरचरन सिंह तथा दो अन्य द्वारा दायर याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि डीडीसीए को मिल रही रियायती भूमि सहित अन्य सुविधाएं रद्द होनी चाहिए और यह सुनिश्चित हो कि सरकारी राजस्व को कोई नुकसान नहीं हो.
याचिका में कहा गया कि डीडीसीए अधिकारियों द्वारा किये गये अपराधों पर गौर करने के लिए एसआईटी या अदालत की निगरानी में सीबीआई द्वारा जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें