नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने आज मांग की कि पिछले साल 16 दिसंबर को पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की वीभत्स घटना की याद में इस तारीख को महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ वार्षिक संकल्प दिवस घोषित किया जाना चाहिए.
हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि अगर भाजपा हाल ही में हुए चुनावों के बाद सरकार बना पाती तो वह मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहला संकल्प लेते.
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में इस समय कोई सरकार नहीं है और उपराज्यपाल के जरिये यहां शासन करने वाली केंद्र सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि राजधानी पर लगा रेप कैपिटल का दाग मिट जाए. उन्होंने शीला दीक्षित के शासन पर भी निशाना साधा.