दिल्ली घने कोहरे की आगोश में, कई उड़ानें रद्द
नयी दिल्ली : दिल्ली में आज ठंड के मौसम का पहला कोहरा देखा गया, जिसकी वजह से यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर 25 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, रनवे पर घने कोहरे की वजह से यहां की दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में आज ठंड के मौसम का पहला कोहरा देखा गया, जिसकी वजह से यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर 25 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, रनवे पर घने कोहरे की वजह से यहां की दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई थी, जिसकी वजह से विमानों का परिचालन एक घंटे से अधिक समय के लिए रोकना पड़ा. इस वर्ष सर्दी के मौसम का यह पहला कोहरा था, जो दिन बढ़ने के साथ ही और घना होता गया.
इस बीच, दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम होने की वजह से कैट 3 बी युक्त विमान भी यहां उतरने में सक्षम नहीं थे और सभी विमानों से आसमान में ही चक्कर लगाने को कहा गया.
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बता कि दिल्ली आ रहे करीब विमानों को आसमान में ही चक्कर लगाने को कहा गया, जबकि अम्मान से आ रहे अंतरराष्ट्रीय विमान को दूसरे गंतव्य की ओर मोड़ दिया गया. इसके बाद मुख्य रनवे पर दृश्यता में थोड़ी सुधार हुआ और यह बढ़कर 75 मीटर हो गयी, जिसके बाद कुछ विमानों को उतरने की अनुमति दी गई.