Loading election data...

पानी के अंदर रेस्टोरेंट, मछलियों के बीच बैठकर ले खाने का मजा

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को देश के पहले अंडर वाटर रेस्‍टोरेंट खोला गया है. इस रेस्‍टोरेंट में बैठे लोगों को एक अनोखा अनुभव होगा. लोगों को लगेगा कि वे किसी एक्‍वेरियम में बैठे हुए हैं. देश का पहला अंडरवाटर रेस्तरां जमीन से 20 फुट नीचे बनाया गया है, और इसमें 32 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 8:43 AM

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को देश के पहले अंडर वाटर रेस्‍टोरेंट खोला गया है. इस रेस्‍टोरेंट में बैठे लोगों को एक अनोखा अनुभव होगा. लोगों को लगेगा कि वे किसी एक्‍वेरियम में बैठे हुए हैं. देश का पहला अंडरवाटर रेस्तरां जमीन से 20 फुट नीचे बनाया गया है, और इसमें 32 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. 30 फीट के इस रेस्टोरेंट के निर्माण में लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं जहां प्रकृति से निकटता का अहसास बना रहे इसलिए यहां रंग-बिरंगी मछलियां भी पाली गयी हैं.

पंजाबी, थाई, मैक्सिकन और चाइनीज़ व्यंजनों के साथ आप यहां ऑर्केस्टा का भी मजा उठा सकते हैं. लोगों को कोई परेशानी न हो इस कारण इस अनोखे रेस्टोरेंट में ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की गयी है. रेस्तरां अहमदाबाद में सरदार पटेल रिंग रोड पर सनसिटी के पास बना है, और यहां आए मेहमान खुद को प्रकृति के करीब महसूस कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version