पठानकोट कैंट से ISI जासूस गिरफ्तार, मजदूर के रुप में रहता था यहां…
नयी दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक कथित जासूस को पठानकोट से गिरफ्तार किया गया है जो यहां रहकर एक मजदूर के रुप में काम करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएसआई जासूस यहां के ममून कैंट के 29 डिवीज़न हेडक्वार्टर में मजदूर के रूप में रहकर यहां की जासूसी करता था. गिरफ्तार किए […]
नयी दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक कथित जासूस को पठानकोट से गिरफ्तार किया गया है जो यहां रहकर एक मजदूर के रुप में काम करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएसआई जासूस यहां के ममून कैंट के 29 डिवीज़न हेडक्वार्टर में मजदूर के रूप में रहकर यहां की जासूसी करता था. गिरफ्तार किए गए जासूस का नाम इरशाद बताया जा रहा है जो खुद को भारतीय नागरिक बता रहा है.
जानकारी के अनुसार इरशाद जम्मू में अपने भारतीय हैंडलर सज्जाद को पठानकोट से तस्वीरें भेजता था. आपको बता दें कि पिछले दिनों सज्जाद को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. अब इरशाद से मिली जानकारी के आधार पर सज्जाद से भी पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि वह सज्जाद के इशारे पर काम करता था. इरशाद यहां से सामाग्री एकत्रित करके सज्जाद को भेजता था जो इसे ई-मेल और अन्य तरीकों से सरहद के पार पहुंचाता था.
भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कथित जासूस को पुलिस ने दबोचा है. खुफिया एजेंसियों को उसके पास के कई तस्वीरें और संवेदनशील जानकारियां मिली है. ये सामाग्री उसके स्मार्टफोन में मौजूद थी. आपको बता दें कि पठानकोट कैंट भारतीय सेना का एक बड़ा और संवेदनशील कैंट है. यहां पिछले दिनों ही जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया था जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे.