नयी दिल्ली : सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी अपनी एफ1 टीम, 4 एयरक्राफ्ट और होटल बेचने की परमिशन. सहारा ने कहा, इसे बेचने सेमिलेंगे 3000 करोड़ रुपये. गौरतलब हो कि सहारा प्रमुख ने एक किताब भी लिखी है. जिसका नाम है लाइफ मंत्रास. सहारा प्रमुख का कहना है कि केवल बुनियादी सुविधाओं के साथ एक कारागार तक सीमित रहना एक ‘‘झटका’ है और कभी-कभी उन्हें आश्चर्य होता है कि उन्होंने ‘‘गलत’ क्या किया.
सहारा के 39 वें फाउंडेशन डे पर किताब जारी करते हुए कहा मंगलवार को कहा कि ‘‘जेल में जिंदगी दर्दनाक और अकेलेपन वाली भले हो’ लेकिन वह ज्यादातर मौके पर दबावमुक्त रहते हैं और उन्होंने पूरा जीवन तनाव मुक्त जीया है. इत्तेफाक से एक दिन बाद बुधवार को मामले की सुनवाई होने वाली है. ‘लाइफ मंत्रास’ चिंतन तिहाड़ से पुस्तकत्रयी की पहली किताब है जिसे राय ने निवेशकों के हजारों करोड रुपये रकम से जुडे मामले में तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान लिखा है.