14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध, दिखाये गये काले झंडे

कोयंबटूर: तमिलनाडु में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया. तमिलनाडु यात्रा के दौरान उन्‍हें काले झंडे दिखाये गये. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों में विभिन्‍न छात्र संघ और दलित संगठन के लोग थे. ग्लोबल आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां पहुंचने पर करीब […]

कोयंबटूर: तमिलनाडु में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया. तमिलनाडु यात्रा के दौरान उन्‍हें काले झंडे दिखाये गये. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन करने वालों में विभिन्‍न छात्र संघ और दलित संगठन के लोग थे.

ग्लोबल आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां पहुंचने पर करीब 200 कार्यकर्ताओं ने आज राजग सरकार के कथित लोक-विरोधी नीतियों के खिलाफ कारीपुर हवाई अड्डे के नजदीक प्रदर्शन किया हलांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों हवाई अड्डा पहुंचने के पहले ही रोक दिया. प्रदर्शनकारी हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की तस्वीर लगे हुये बैनर हाथों में लिये हुये थे. प्रदर्शनकारियों के हटाये जाने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला बैठक के आयोजन स्थल की ओर रवाना हो गया.

पुलिस ने बताया कि सभी लोग हैदराबाद में दलित छात्र रोहित बेमुला की मौत को लेकर विरोध कर रहे थे. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का भी जमकर विरोध किया और दलित छात्र की मौत के लिए जिम्‍मेदार बताया. विरोध कर रहे लोग श्रम मंत्री का इस्‍तिफा और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल कोझिकोड पहुंचे. जहां उन्‍होंने वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (जीएएफ) में भाग भाग लिया. यहां मोदी ने आज ‘विजन कान्क्लेव’ का उद्घाटन किया.इस दौरान उन्‍होंने कहा, आयुर्वेद कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का समाधान निकाल सकता है. मोदी ने कहा सरकार आयुर्वेद के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने कहा, हमने आयुर्वेद मंत्रालय भी बनाया है.
* लखनऊ में मोदी का किया गया था विरोध
लखनऊ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया गया था. समारोह में मोदी जब संबोधन कर रहे थे तो कुछ छात्रों ने मोदी के विरोध में नारेबाजी की और मोदी गो बैक के नारे लगाये. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को सभास्थल से बाहर कर दिया. विरोध कर रहे छात्र हैदराबाद विश्वविद्याल में रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर विरोध जता रहे थे.
* चंडीगढ़ में मोदी को करना पड़ा था विरोध का सामना
पिछले दिनों भारत दौरे पर आये फ्रांस के राष्‍ट्रपति ओलांद के स्‍वागत में चंडीगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें