15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी अतिक्रमण की आशंका से इनकार नहीं:एंटनी

नयी दिल्ली : चीनी सैनिकों की घुसपैठ की ताजा घटना की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से इनकार नही किया जा सकता. रक्षा मंत्री ने हालांकि कहा कि दोनों देशों के बीच अक्तूबर में हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौते के मद्देनजर इस प्रकार के मुद्दों […]

नयी दिल्ली : चीनी सैनिकों की घुसपैठ की ताजा घटना की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से इनकार नही किया जा सकता. रक्षा मंत्री ने हालांकि कहा कि दोनों देशों के बीच अक्तूबर में हुए सीमा रक्षा सहयोग समझौते के मद्देनजर इस प्रकार के मुद्दों को अब तत्काल सुलझा लिया जाता है.

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच जारी सीमा समाधान वार्ता के संबंध में रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने यह फैसला किया है कि जब तक मुद्दे को सुलझा नहीं लिया जाता, वे आपस में मिलजुल कर अपने मुद्दों को सुलझाएंगे और ऐसे में लोगों को उनसे ‘‘किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.’’ पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारतीय जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ के मौके से इतर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ अब हमारा फैसला शांति और समरसता बनाए रखने का है. जब भी कोई घटना होती है तो ऐसी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि सीमा बहुत लंबी है

दोनों पक्षों को आगे आकर मिलजुलकर इन्हें सुलझाना चाहिए.’’ उनसे चीनी सैनिकों द्वारा हाल ही में पांच भारतीय नागरिकों को पकड़ने और दोनों पक्षों के बीच फ्लैग मीटिंग के बाद उन्हें वापस सौंपने तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)की स्थिति के बारे में सवाल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें