बलराम जाखड़ : विधायक से लोकसभा अध्यक्ष तक का सफर
नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ नही रहे. लोकसभा अध्यक्ष, कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल चुके जाखड़ की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी.बलराम जाखड़ का जन्म पंजाब के एक छोटे से गांव पंचकोशी में हुआ था. उनके राजनीतिक करियर की शुरूआत विधायक के रूप में […]
नयी दिल्ली : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ नही रहे. लोकसभा अध्यक्ष, कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल चुके जाखड़ की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी.बलराम जाखड़ का जन्म पंजाब के एक छोटे से गांव पंचकोशी में हुआ था. उनके राजनीतिक करियर की शुरूआत विधायक के रूप में हुई. 1977 में वो पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बने.
1977 में हुए लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने. एक बेहद सामान्य परिवार से आने वाले बलराम जाखड़ ने राजनीतिक करियर की ऊंचाइयों को छुआ. साल 1980 से लेकर 1989 तक उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष का पदभार संभाला.बतौर लोकसभा अध्यक्ष उन्होंने संसदीय कार्यो का कम्पयूटराइजेशन करवाया. उन्होंने पार्लियामेंट में रिसर्च, लाइब्रेरी , रिसर्च, रिफ्रेन्स जैसे कामों को प्रमोट किया. संसद भवन में बने म्यूजियम में इनका योगदान रहा.पी वी नरसिंह राव के प्रधानमंत्री कार्यकाल में इन्होंने कृषि मंत्री का कार्यभार संभाला. बलराम जाखड़ 2004-2009 तक मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रहे.