13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री ने कहा मेरे पास बम है? प्रियंका गांधी को बदलनी पड़ी फ्लाइट

नयी दिल्ली : सोमवार की सुबह दिल्ली से चेन्नई जा रही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी को अपना फ्लाइट बदलना पड़ा. यह सब एक यात्री के पास बम होने की अफवाह के कारण हुआ. मामला यह है कि प्रियांका गांधी की यात्रा को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गयी थी. […]

नयी दिल्ली : सोमवार की सुबह दिल्ली से चेन्नई जा रही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी को अपना फ्लाइट बदलना पड़ा. यह सब एक यात्री के पास बम होने की अफवाह के कारण हुआ. मामला यह है कि प्रियांका गांधी की यात्रा को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गयी थी. उस फ्लाइट से जाने वाले हर यात्री की संजीदगी से तलाशी ली जा रही थी. एक यात्री की तलाशी इतनी बार ली गयी कि उसने झुंझलाकर सुरक्षा बलों को बोला कि मेरे पास बम है क्‍या, जो इतना चेक कर रहे हो. इस बात पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उस सख्‍स को दिल्‍ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

दिल्‍ली पुलिस ने उससे छह घंटे पूछताछ कर ली. सुरक्षा कारणों से प्रियंका को दूसरी फ्लाइट से चेन्‍नई भेजा गया. गौरतलब है कि सोमवार सुबह प्रियंका गांधी दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. इसके लिए उन्हें इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की फ्लाइट नं. 9W-821 में जाना था. इसी फ्लाइट से एक अन्य पैसेंजर भी जा रहा था. उस यात्री की सिक्योरिटी चैक के दौरान मेटर डिटेक्टर बीप करने लगा.

चेक करने पर उसके पास कई सिक्के निकले. सिक्‍के निकालकर चेक करने के बाद भी मेटल डिटेल ने बीप किया. उसके बाद यात्री को अपना पेन निकालने के लिए कहा गया. इसपर चिढकर यात्री ने कहा कि इतनी चेकिंग क्यों हो रही है? मेरे पास बम है क्या? इतना सुनते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गये और उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी फ्लाइट में प्रियंका गांधी भी जाने वाली थीं. इसलिए एसपीजी, आईबी और सीआईएसएफ के लोगों ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने थाने ले जाकर उससे छह घंटे पूछताछ की. आईडेंटिटी कन्फर्म की गयी. एयरक्राफ्ट को फिर से चेक किया गया. इसके बाद प्लेन दो घंटे देर से टेक ऑफ कर सका. वह पैसेंजर लेदर एक्सपोर्टर था. पूछताछ में उसने कहा कि लंबी चेकिंग की वजह से उसे गुस्सा आ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें