महिला ने प्रधानमंत्री के काफिले का सुरक्षा घेरा तोड़ा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को आज साउथ ब्लाक के समीप एक महिला ने तोडने की कोशिश की और सड़क पर एक फूलदान फेंका. इसी मार्ग से कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री को गुजरना था. इस महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. प्रधानमंत्री के काफिले के लिए पुलिस अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 4:49 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को आज साउथ ब्लाक के समीप एक महिला ने तोडने की कोशिश की और सड़क पर एक फूलदान फेंका. इसी मार्ग से कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री को गुजरना था. इस महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

प्रधानमंत्री के काफिले के लिए पुलिस अधिकारी पहले ही मोर्चा संभाल चुके थे कि उसी समय यह महिला सामने आयी. उसकी कुछ पुलिस अधिकारियों से कहासुनी भी हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

काफिले के आने से कुछ ही सेकेंड़ पहले महिला ने एक अवरोधक को तोड़ने की कोशिश की और जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो उसने एक फूलदान उठा लिया और उसे सडक पर फेंक दिया. महिला को तुरंत घटनास्थल से दूर ले जाया गया और बाद में उसे संसद मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में ले लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Exit mobile version