22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक वीजा मुद्दा : कांग्रेस ने खेर पर निशाना साधा

नयी दिल्ली : वीजा मुद्दे पर अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि अगर ‘‘सहिष्णु’ भारत के ‘‘पोस्टर ब्वॉय’ पाकिस्तान जाने के इतने ही इच्छुक हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने ‘‘दोस्त’ नवाज शरीफ से बात कर उन्हें वीजा दिलाना चाहिए. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वीजा से इंकार किए […]

नयी दिल्ली : वीजा मुद्दे पर अनुपम खेर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि अगर ‘‘सहिष्णु’ भारत के ‘‘पोस्टर ब्वॉय’ पाकिस्तान जाने के इतने ही इच्छुक हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने ‘‘दोस्त’ नवाज शरीफ से बात कर उन्हें वीजा दिलाना चाहिए.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने वीजा से इंकार किए जाने पर शोरगुल मचाने को लेकर सवाल खडे किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अनुपम खेर ने खुद ही स्वीकार किया कि पाकिस्तानी दूतावास में उन्होंने आवेदन नहीं दिया. तो फिर अर्णब (गोस्वामी) और अनुपम क्यों इस बारे में हंगामा कर रहे हैं?’
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट के जरिए व्यंग्य किया, ‘‘अगर ‘‘सहिष्णु’ भारत के पोस्टर ब्वॉय पाकिस्तान जाने के इतने ही इच्छुक हैं तो उनके मित्र प्रधानमंत्री मोदी को अपने दोस्त नवाज से बात कर वीजा दिलाना चाहिए .’ अभिनेता ने पिछले वर्ष देश में बढती ‘‘असहिष्णुता’ को लेकर चल रहे हंगामे के खिलाफ एक रैली निकाली थी. खेर ने कल जब कहा कि कराची साहित्य उत्सव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें वीजा नहीं दिया गया जबकि 17 अन्य को वीजा जारी किया गया तो पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अभिनेता को फोन किया था.
बासित ने आज ट्वीट किया, ‘अनुपम खेर आपका हमेशा स्वागत है महाशय. आप महान कलाकार हैं. हम आपकी प्रशंसा और सम्मान करते हैं.’ बासित का जवाब देते हुए खेर ने कहा, ‘‘धन्यवाद श्रीमान् अब्दुल वासित कि आपने मुझे फोन किया और कराची जाने के लिए वीजा की पेशकश की. मैं आपकी प्रशंसा करता हूं. दुर्भाग्य से अब मैंने वह तारीख किसी और को दे दी है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें