अदालत ने जेटली की शिकायत पर समन पूर्व गवाही पूरी की

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दाखिल मानहानि के मामले में समन जारी करने से पहले की गवाही दर्ज करने का काम आज पूरा कर लिया और मामले पर बहस के लिए 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 7:23 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दाखिल मानहानि के मामले में समन जारी करने से पहले की गवाही दर्ज करने का काम आज पूरा कर लिया और मामले पर बहस के लिए 15 फरवरी की तारीख मुकर्रर की.

शिकायतकर्ता के तीन गवाहों के बयान दर्ज करने का काम पूरा करने के बाद मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय खंगवाल ने केजरीवाल और पांच अन्य को मामले में तलब करने के बिंदु पर बहस के लिए 15 फरवरी की तारीख मुकर्रर की.अदालत ने जेटली को केवल आज के लिए व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी और उनकी याचिका वरिष्ठ एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा की मार्फत दाखिल करने की इजाजत दी, जिन्होंने कहा कि भाजपा नेता बेंगलूर में एक बैठक में व्यस्त होने के कारण सुनवाई में शामिल नहीं हो सकते.
सुनवाई के दौरान तीन गवाहों ..वकील वेद प्रकाश शर्मा, दिल्ली जिला और क्रिकेट एसोसिएशन :डीडीसीए: के कोषाध्यक्ष रवींद्र मनचंदा और रजिस्ट्रार आफ कंपनीज के डिप्टी रजिस्ट्रार रजनीश कुमार सिंह ने अदालत के सामने अपनी गवाही दर्ज कराई.शर्मा, जो बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य भी हैं, ने कहा कि वह जेटली को पिछले चार दशक से जानते हैं और उन्हें एक खेल प्रेमी और एक असंदिग्ध ईमानदार व्यक्ति के तौर पर जानते हैं. उन्होंने कहा कि वह उस समय स्तब्ध रहे गए, जब उन्हें मीडिया की खबरों के जरिए पता चला कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेटली के खिलाफ डीडीसीए के अध्यक्ष के पद पर रहते धन की गडबडी का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version