मारपीट के मामले में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, विधायक भाई पर मामला दर्ज

हैदराबाद : वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक विधान परिषद सदस्य और भाजपा के एक उम्मीदवार से कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके विधायक भाई अकबरद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनमें से एक मामले में तीन लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 9:53 PM

हैदराबाद : वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक विधान परिषद सदस्य और भाजपा के एक उम्मीदवार से कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और उनके विधायक भाई अकबरद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनमें से एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) वी सत्यनारायण ने आज कहा कि असदुद्दीन पर कल कांग्रेस एमएलसी शब्बीर अली पर हमले में कथित तौर पर शामिल रहने का मामला दर्ज किया गया, वहीं अकबरद्दीन पर उनके समर्थकों द्वारा कथित तौर पर निकाय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार एम के महेंद्र पर हमला करने के बाद मामला दर्ज किया गया. असदुद्दीन हैदराबाद से लोकसभा सदस्य हैं, वहीं उनके भाई यहां चंद्रायनगुट्टा से विधायक हैं.
डीसीपी ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक मामले के सिलसिले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें कांग्रेस नेता पर कथित रुप से हमला किया गया था.” उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है. तेलंगाना विधान परिषद में विपक्ष के नेता अली ने कल असदुद्दीन और उनके समर्थकों के खिलाफ मीरचौक इलाके में कथित हमले की शिकायत दर्ज कराई थी.
मीरचौक और चंद्रायनगुट्टा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैर कानूनी जमावडा), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (अवैध रुप से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) समेत अन्य के तहत ओवैसी भाइयों और अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किये.
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और अली ने आरोप लगाया था कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में एमआईएम कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. रेड्डी के एक वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया. अली ने आरोप लगाया कि उनकी दायीं आंख के नीचे और जिस्म के दूसरे हिस्सों में चोटें आई हैं.
मीरचौक पुलिस इंस्पेक्टर वाई यादगीर रेड्डी ने बताया कि उन्हें एक उर्दू दैनिक के एक रिपोर्टर से इसी तरह की एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि असदुद्दीन और उनके समर्थकों ने कल उन पर हमला किया था. कल नगर निगम चुनाव के दौरान एमआईएम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी और पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version