17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंजानिया की युवती से बदसलूकी मामले में गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से मांगी रिपोर्ट

बेंगलुरु/नयी दिल्ली : तंजानिया की युवती के साथ हुई बदसलूकी के मामले में आज गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी हैं. घटना के बाद आजवहां के उच्चायुक्त जॉन किजाजी ने कहा कि हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने इस […]

बेंगलुरु/नयी दिल्ली : तंजानिया की युवती के साथ हुई बदसलूकी के मामले में आज गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी हैं. घटना के बाद आजवहां के उच्चायुक्त जॉन किजाजी ने कहा कि हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भारत सरकार को लिखा है.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारत सरकार से उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिला है. सरकार ने कहा है कि वह राज्य सरकार से संपर्क में है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. आज सुबह तक इस घटना के आरोपियों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गौरतलब है किएक कार द्वारा एक महिला को कुचलने के बाद ‘‘गलत पहचान’ के मामले में भीड़ ने तंजानिया की एक महिला की कथित रुप से पिटाई की और उसके कपड़े फाड दिये. इसके तुरंत बाद इस पूर्वी एशियाई देश के अधिकारियों ने यह मामला भारत सरकार के सामने उठाया.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘हम शर्मनाक घटना से बहुत दुखी हैं’ और उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात करके उनसे दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से घटना के बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी है.

बेंगलुरु के ‘आफ अफ्रीकन स्टूडेंट्स यूनियन’ के अनुसार, रविवार की रात दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर भीड़ ने कार रोकी और अपने तीन दोस्तों के साथ गाडी में बैठी 21 वर्षीय तंजानियाई महिला को कार से बाहर निकाला गया. यह महिला ‘बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही है.

यूनियन के विधि सलाहकार बोस्को कावीसी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भीड के एक वर्ग ने उसके कपडे फाड़ दिये और महिला द्वारा धीमी रफ्तार से चलती कार से उसे बाहर खींचा गया.तीन अन्य की भी पिटाई की गई.

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि तंजानिया के उच्चायोग ने इस कथित घटना के बारे में विदेश मंत्रालय को नोट भेजा है और उनसे दोषियों के खिलाफ जरुरी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया.सुषमा ने कहा कि सिद्धरमैया ने उन्हें जानकारी दी कि एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, तंजानियाई लडकी ने शिकायत आज ही दी है जबकि यह घटना रविवार की है.उन्होंने कहा कि बहुत देर पहले हुए हादसे से इन लोगों का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के पास जाने पर उसने भी कोई खासी मदद नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें