पूर्व मेजर जनरल का बेटा आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ के आरोप में गिरफ्तार
पणजी: खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को गोवा में सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. समीर सरदाना नाम के इस शख्स पर आतंकी संगठनों से साठगांठ का आरोप है.गौरतलब है कि समीर सरदाना ने अपना धर्मांतरण करवा लिया था. हिन्दू धर्म में पैदा हुआ समीर सरदाना अब […]
पणजी: खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार को गोवा में सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. समीर सरदाना नाम के इस शख्स पर आतंकी संगठनों से साठगांठ का आरोप है.गौरतलब है कि समीर सरदाना ने अपना धर्मांतरण करवा लिया था. हिन्दू धर्म में पैदा हुआ समीर सरदाना अब इस्लाम को मानता है. वो कई देशों हांगकांग, मलेशिया, सऊदी अरब जैसॆ देशों की यात्रा कर चुका है. एटीएस ने आरोपी के पास से कुछ नक्शे, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और पांच पासपोर्ट बरामद किये है. सरदाना को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा. सुरक्षा बल सरदाना से जुड़े और लिंक तलाशने में जुटे हुए हैं.
एटीएस के मुताबिक सरदाना के पास से कुछ पत्र व ईमेल मिले है ,जिसकी अभी जांच पड़ताल जारी है.वहीं समीर के पिता ने समीर पर लग रहे सारे आऱोपों को खारिज कर दिया है. समीर के पिता ने कहा कि एटीएस को भारी गलतफहमी हुई है.