20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंजानियाई छात्रा के साथ दुर्व्यहार का मामला : राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलूरु में लोगों की एक भीड़ द्वारा तंजानिया की एक छात्रा को कथित रूप से पीटे जाने और उसके कपड़े फाड़ने की घटना पर चिंता जताते हुए कर्नाटक सरकार से इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की श्रृंखला में […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलूरु में लोगों की एक भीड़ द्वारा तंजानिया की एक छात्रा को कथित रूप से पीटे जाने और उसके कपड़े फाड़ने की घटना पर चिंता जताते हुए कर्नाटक सरकार से इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से जवाब देने और तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा है.”

कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा, ‘‘ मैं बेंगलूरु में तंजानियाई महिला के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.” शहर में एक कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद ‘‘गलत पहचान” के मामले में भीड़ ने तंजानिया की एक महिला की कथित रूप से पिटाई की और उसके कपडे फाड़ दिये.

भीड ने रविवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बैठी 21 वर्षीय तंजानियाई महिला को कार से बाहर खींचा. पीड़ित महिला ‘बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट’ कर रही है. बेंगलूरु की ‘ऑल अफ्रीकन स्टूडेंट्स यूनियन’ के अनुसार भीड़ ने रविवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर कार रोकी.

यूनियन के विधि सलाहकार बोस्को कावीसी ने बताया कि भीड के एक वर्ग ने महिला के कपडे फाड दिये और महिला ने बचने के लिए पास से गुजर रही धीमी रफ्तार से चलती बस में सवार होने की कोशिश की लेकिन उसे बस से बाहर खींच लिया गया.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात कर उनसे दोषियों को कडी सजा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.
सुषमा ने बताया कि सिद्धारमैया ने उन्हें सूचित किया कि आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.नयी दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि तंजानिया के उच्चायोग ने इस कथित घटना के बारे में विदेश मंत्रालय को नोट भेजा है और उनसे दोषियों के खिलाफ जरुरी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बेंगलूरु पुलिस के बताया कि तंजानियाई लडकी ने शिकायत कल दर्ज कराई जबकि यह घटना रविवार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें