तंजानियाई छात्रा के साथ दुर्व्यहार का मामला : राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलूरु में लोगों की एक भीड़ द्वारा तंजानिया की एक छात्रा को कथित रूप से पीटे जाने और उसके कपड़े फाड़ने की घटना पर चिंता जताते हुए कर्नाटक सरकार से इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की श्रृंखला में […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलूरु में लोगों की एक भीड़ द्वारा तंजानिया की एक छात्रा को कथित रूप से पीटे जाने और उसके कपड़े फाड़ने की घटना पर चिंता जताते हुए कर्नाटक सरकार से इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट की श्रृंखला में कहा, ‘‘ राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार से जवाब देने और तत्काल रिपोर्ट भेजने को कहा है.”
कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा, ‘‘ मैं बेंगलूरु में तंजानियाई महिला के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.” शहर में एक कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद ‘‘गलत पहचान” के मामले में भीड़ ने तंजानिया की एक महिला की कथित रूप से पिटाई की और उसके कपडे फाड़ दिये.
भीड ने रविवार रात अपने तीन दोस्तों के साथ कार में बैठी 21 वर्षीय तंजानियाई महिला को कार से बाहर खींचा. पीड़ित महिला ‘बैचलर आफ बिजनेस मैनेजमेंट’ कर रही है. बेंगलूरु की ‘ऑल अफ्रीकन स्टूडेंट्स यूनियन’ के अनुसार भीड़ ने रविवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर कार रोकी.