विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख तय करने के लिए भारत के साथ संपर्क में है पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि वह दोनों देशों के बीच स्थगित हुई विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की नई तारीख तय करने के लिए भारत के संपर्क में है. साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने आज कहा, ‘‘विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख को लेकर दोनों पक्ष संपर्क में […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि वह दोनों देशों के बीच स्थगित हुई विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की नई तारीख तय करने के लिए भारत के संपर्क में है. साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने आज कहा, ‘‘विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख को लेकर दोनों पक्ष संपर्क में हैं. तय होने पर हम आपको सूचित कर देंगे.” उन्होंने कहा कि विदेश सचिव स्तरीय वार्ता की तारीख तय होने के बाद ही उसके एजेंडे पर चर्चा होगी.
पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद पिछले महीने भारत और पाकिस्तान दोनों विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को कुछ वक्त के लिए टालने पर राजी हो गए थे. अनुपम खेर के वीजा विवाद पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में उच्चायुक्त ने अभिनेता से बात की और उन्हें साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए वीजा की पेशकश की जहां उन्हें आमंत्रित किया गया था.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हालांकि खेर ने जवाब दिया कि वह अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे .”
एक सवाल के जवाब में खलीलुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को बढावा देने में भारत की कथित संलिप्तता से संबंधित डोजियर को पहले ही अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के साथ साझा किया गया है. एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि दाउद इब्राहीम के बारे में अतीत में कई बार सवाल पूछे गए हैं और पाकिस्तान का रुख दोहराया कि वह देश में मौजूद नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘आपको संभवत: पता हो कि भारतीय अधिकारियों ने मंत्री स्तर पर स्वीकार किया है कि उन्हें दाउद इब्राहीम के ठिकाने की जानकारी नहीं है.”
कश्मीर के लोगों के आत्म निर्णय के अधिकारों के समर्थन में शुक्रवार को पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एकजुटता दिवस से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खलीलुल्लाह ने कहा, ‘‘भारत लगातार कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है और अपने नियंत्रण वाले कश्मीर में उनपर अत्याचार कर रहा है.
पाकिस्तान ने हमेशा इन क्रूरताओं का विरोध किया है.” उन्होंने कहा, ‘‘कल होने वाला कश्मीर एकजुटता दिवस हमें भारतीय ज्यादती की याद दिलाता है और कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों के तहत तथा कश्मीर के लोगों की इच्छाओं के अनुरुप हल किया जाना चाहिए.” खलीलुल्लाह ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान वार्ता पर चार देशों के समूह की बैठक छह फरवरी को होनी तय थी और वह योजना के मुताबिक इस्लामाबाद में आयोजित होगी.
उन्होंने कहा कि बाचा खान विश्वविद्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल कुछ तत्वों द्वारा अफगान भूमि के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान विभिन्न स्तरों पर संपर्क में हैं. प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच फर्क नहीं करता है.