तमिलनाडु : बेंगलूरु जा रही कन्याकुमारी-बेंगलूरू सिटी ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 घायल

वेल्लोर : बेंगलूरु जा रही एक ट्रेन के 11 डिब्बे आज वेल्लोर के निकट पटरी से उतर गये जिससे 10 लोग घायल हो गये और रेल यातायात बाधित हो गया.दिल्ली में रेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कन्याकुमारी-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे तमिलनाडु में सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के निकट पटरी से उतर गये. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 10:31 AM

वेल्लोर : बेंगलूरु जा रही एक ट्रेन के 11 डिब्बे आज वेल्लोर के निकट पटरी से उतर गये जिससे 10 लोग घायल हो गये और रेल यातायात बाधित हो गया.दिल्ली में रेल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार कन्याकुमारी-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे तमिलनाडु में सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के निकट पटरी से उतर गये. हालांकि स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि वरिष्ठ अधिकारी बेंगलूरु से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित नत्रामपल्ली में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने बताया कि यात्रियों को बेंगलूरु ले जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.सूत्रों ने बताया कि ऐसी आशंका है कि पटरी में दरार आने के कारण रेलगाडी के डिब्बे पलटे लेकिन रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है.

इस बीच, रेल विभाग ने चेन्नई-बेंगलूरु डबल डेकर एक्सप्रेस समेत करीब 15 ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रुप से रद्द घोषित कर दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि रेल विभाग ने दुर्घटना के बाद एक हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया है. दुर्घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version