बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी. डीएम के साथ सेल्फी लेने के जुर्म में एक 18 साल के युवक को 14 दिनों के लिए जेल जाना पड़ा. बुलंदशहर की डीएम वी चंद्रकला के साथ 18 साल के युवक सिराज ने बिना अनुमति के सेल्फी लिया.
डीएम ने 18 साल के सिराज के खिलाफ विशाखा कानून के तहत केस कर दिया. डीएम वी चंद्रकला का कहना है कि लड़के ने बिना इजाजत सेल्फी लिया. उन्होंने कहा कि जब बाद में फोटो डिलीट करने के लिए कहा गया. तो, लड़के ने कहा कि यह "मेरा कैमरा, मेरी मर्जी ".