तिरुवंतपुरम: सोलर घोटाला मामलेको लेकर मुख्यमंत्री ओमान चांडी के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के बाद आज विपक्ष ने सदन में भी हल्ला बोल दिया है. वाम दलों नेसीएम चांडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. विपक्ष ने आज इस मामले पर विधानसभा का बहिष्कार भी किया.
इससे पहले विजिलेंस विभाग ने मुख्यमंत्री आेमान चांडी पर एफआइआर के निर्देश दिए थे. हालांकि उन्हें केरल हाईकोर्ट से दो महीने के लिए राहत मिली हुई है. उधर, केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहाहैकि सौर घोटाला मामले में उन पर लगे आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है.इसमामले में विपक्षी वाम मोर्चे के इस्तीफे की मांग का सामना कर रहे चांडी नेकलयहां कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के बाद कहा, घोटाले में मेरे ऊपर लगाए गये आरोपों में से एक फीसदी भी सही साबित हो जाए तो मैं पांच दशक पुराना अपना सार्वजनिक जीवन त्याग दूंगा.