छह माह में दो हत्‍या करने वाले नाबालिग पर चल सकता है वयस्‍क की तरह केस !

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में एक वृद्धा की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार 17 साल के नाबालिग पर वयस्‍क की तरह मुकदमा चलाया जा सकता है. यदि जुवेनाइल कोर्ट इस बात के लिए तैयार हो जाता है तो यह पहला मौका होगा जब किसी नाबालिग पर वयस्‍क की तरह केस चलाया जाएगा. ज्ञात हो दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 3:55 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में एक वृद्धा की हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार 17 साल के नाबालिग पर वयस्‍क की तरह मुकदमा चलाया जा सकता है. यदि जुवेनाइल कोर्ट इस बात के लिए तैयार हो जाता है तो यह पहला मौका होगा जब किसी नाबालिग पर वयस्‍क की तरह केस चलाया जाएगा.

ज्ञात हो दिसंबर 2015 में संसद द्वारा पारित किये गये कानून के अनुसार 16 से 18 वर्ष की आयु के बीच के किशोरों पर हत्‍या जैसे जुर्म के लिए वयस्‍कों की तरह केस चलाया जा सकता है. वृद्घा की हत्‍या मामले में गिरफ्तार नाबालिग पर पिछले साल एक 13 साल के बच्‍चे का अपहरण और बाद में उसकी हत्‍या करने का आरोप है. इस हत्‍या केस में सजा के तौर पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. बाद में उसके अच्‍छे आचरण के चलते रिहा कर दिया गया था.

पुलिस के अनुसार इसी नाबालिग ने सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के बीके दत्त कॉलोनी की रहने वाली 65 साल की वृ्द्धा की गला घोंटकर हत्‍या की. उसके पास नगद और कुछ ज्‍वैलरी थे उसे लेकर फरार हो गया था. बाद में उसे गुरुवार को फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version