मिजोरम में BJP के आठ नेता सस्पेंड

एजल : भाजपा की मिजोरम इकाई ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधयों के चलते अपने उपाध्यक्ष चलंगुरा झाहउ सहित आठ नेताओं को निलंबित कर दिया और राज्य में सभी जिला समितियों को भंग कर दिया. निलंबन का आदेश राज्य पार्टी के नव-नियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर जॉन वी हलुना ने कल शाम जारी किया. हलुना ने आज यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 4:19 PM

एजल : भाजपा की मिजोरम इकाई ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधयों के चलते अपने उपाध्यक्ष चलंगुरा झाहउ सहित आठ नेताओं को निलंबित कर दिया और राज्य में सभी जिला समितियों को भंग कर दिया. निलंबन का आदेश राज्य पार्टी के नव-नियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर जॉन वी हलुना ने कल शाम जारी किया. हलुना ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को निलंबन के बारे में सूचना दे दी गयी है.

राज्य भाजपा के नव-नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि जिला समितियों को पुनर्गठित करने के लिए इसे भंग किया गया है. गौरतलब है हलुना ने हाल ही में चलंगुरा झाहउ को उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. निलंबित नेताओं की प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version