शीना बोरा मामला : इंद्राणी ने मेडिकल आधार पर मांगी जमानत

मुंबई : शीना बोरा हत्या कांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की विशेष अदालत में एक अर्जी लगाकर मेडिकल आधार पर जमानत मांगी है उसका कहना है कि उसकी आंखों के आगे अकसर अंधेरा छा जाता है.अपने वकील की मार्फत भेजे 17 पन्ने के जमानत आवेदन में पूर्व मीडिया कार्यकारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 7:04 PM

मुंबई : शीना बोरा हत्या कांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की विशेष अदालत में एक अर्जी लगाकर मेडिकल आधार पर जमानत मांगी है उसका कहना है कि उसकी आंखों के आगे अकसर अंधेरा छा जाता है.अपने वकील की मार्फत भेजे 17 पन्ने के जमानत आवेदन में पूर्व मीडिया कार्यकारी ने कहा कि उसकी सेहत दिन पर दिन खराब होती जा रही है और पिछले 4 महीने में उसका वजन 18 किलो कम हो गया है.

मुखर्जी का कहना है कि वह तनाव मुक्त माहौल में जीना चाहती है. इस आवेदन के साथ करीब 50 पन्ने के चिकित्सा दस्तावेज लगाए गए हैं. आवेदन में कहा गया है, ‘‘(इंद्राणी) ऐसी बीमारी से पीडित हैं, जिसके कारण उसके मस्तिष्क को आक्सीजन की आपूर्ति बीच बीच में बाधित होती रहती है, जिससे मस्तिष्क आघात होने और जान जाने तक का खतरा है.” इंद्राणी का कहना है कि उसकी हालत के कारण उसकी आंखों के आगे अकसर अंधेरा छा जाता है.
अपने आवेदन में इंद्राणी ने कहा कि बायकुला महिला कारागार :जहां फिलहाल उसे रखा गया है: से अस्पताल जाने में अमूमन पौन से एक घंटा लगता है. एक उदाहरण देते हुए वह कहती है कि पिछले साल अक्तूबर में जब वह बेसुध हो गई थी तो उसका इलाज शुरु होने में छह घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था.
जमानत याचिका के अनुसार, ‘‘2 अक्तूबर 2015 को (इंद्राणी) सुबह पांच बजे बेहोश हुई लेकिन उसका इलाज 11.45 पर शुरु हुआ. सीबीआई ने कल इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व ड्राइवर श्याम राय से पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति हासिल की थी। इन सबके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version