राहुल ने तंजानियाई छात्रा हमला मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया
नयी दिल्ली : ‘‘खामोश” रहने पर भाजपा की आलोचना झेल रहे राहुल गांधी ने आज कहा कि बेंगलुरु में तंजानिया की एक छात्रा को कथित रुप से बेइज्जत करने और उसके कपडे फाडने की घटना में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि कडी कार्रवाई की जाए और […]
नयी दिल्ली : ‘‘खामोश” रहने पर भाजपा की आलोचना झेल रहे राहुल गांधी ने आज कहा कि बेंगलुरु में तंजानिया की एक छात्रा को कथित रुप से बेइज्जत करने और उसके कपडे फाडने की घटना में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि कडी कार्रवाई की जाए और यह की जाएगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस तरह की हरकत की शत प्रतिशत निंदा करता हूं.” उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कर्नाटक मामलों के प्रभारी पार्टी महासचिव से मामले को देखने के लिए कहा है और मुख्यमंत्री से भी बात की है.
रविवार की रात को एक सूडानी द्वारा चलाई जा रही कार से एक महिला की मौत के बाद क्रुद्ध भीड़ ने 21 बरस की इस तंजानियाई लड़की को गलती से वही सूडानी समझकर उसके साथ बदसुलूकी की और उसके कपडे फाड डाले.
खबर है कि तंजानियाई लड़की जब दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो उसे महिला की जान लेने वाली दुर्घटना के लिए जिम्मेदार समझते हुए उस कार से खींचकर बाहर निकाला गया, जिसमें वह अपने तीन दोस्तों के साथ सवार थी. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वरा ने इस बात से इंकार किया है कि तंजानियाई महिला को निर्वस्त्र करके उसका जुलूस निकाला गया. उन्होंने इसे जातीय हमला मानने से इंकार किया.