तंजानियाई महिला पर हमले के मामले में चार और गिरफ्तार

बेंगलूरु : तंजानिया के उच्चायुक्त ने अपने यहां की एक छात्रा पर हमले एवं कपडे फाडे जाने की घटना को लेकर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई का आज समर्थन किया. इस मामले में यहां चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2016 9:43 PM

बेंगलूरु : तंजानिया के उच्चायुक्त ने अपने यहां की एक छात्रा पर हमले एवं कपडे फाडे जाने की घटना को लेकर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई का आज समर्थन किया. इस मामले में यहां चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

दिल्ली से बेंगुलूरु पहुंचे शिष्टमंडल ने विश्वास बहाली के कदम के तौर पर आज राज्य के अधिकारियों और अफ्रीकी छात्रों से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में तंजानिया के उच्चायुक्त जॉन डब्ल्यू एच किजाजी, अफ्रीकन डिप्लोमैटिक कॉर्प के डीन तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे.

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर और गृह विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद किजाजी ने कहा, ‘‘अब तक जो कार्रवाई की गई है उससे हम बहुत प्रभावित हैं. हमें भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। हमारा मानना है कि स्थानीय समुदाय और अफ्रीकी समुदाय सद्भाव के साथ रह सकते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह नस्लवाद की आंशका को खारिज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां नस्लवाद के मुद्दे पर चर्चा के लिए नहीं आए हैं.
मैं मौजूदा हालात और भविष्य की ओर देख रहा हूं.’ रविवार की रात हुई घटना के बाद से अब तक मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या नौ हो चुकी है. घटना तब हुई थी जब एक सूडानी व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद भीड ने ‘‘गलत पहचान’ के चलते 21 वर्षीय तंजानियाई छात्रा पर कथित हमला कर दिया था. बेंगलूरु के पुलिस आयुक्त एनएस मेघारिख ने बताया कि निरीक्षक प्रवीण बाबू और कांस्टेबल मंजूनाथ को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘बाबू को ड्यूटी में लापरवाही और मंजूनाथ को घटनास्थल पर मौजूद होने के बावजूद कार्रवाई न करने पर निलंबित किया गया है.’

Next Article

Exit mobile version