काठमांडू : नेपाल में रात के 10 बजकर 10 मिनट पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. नेपाल के अलावा बिहार में भी हलका भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, दरभंगा ,रक्सौल और पटना में भी महसूस किये गये हालांकि बिहार में भूकंप के झटके काफी हल्के थे. झटकेके बाद लोग घरों से बाहर निकल गये. हालांकि अब तक यह पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है कि नेपाल के किन – किन इलाकों में झटके महसूस हुए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से 26 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.
नेपाल में भूकंप से कुछ घरों के शिशे चटक गये.पिछले भूकंप से मची तबाही से अबतक पूरी तरह से नेपाल अबतक नहीं उबर पाया है. भूकंप के बाद ऑफटरशॉक के झटकों ने लोगों में दहशत कायम रखी है. लेकिन ताजा झटकों ने नेपाल में एक बार फिर डर पैदा कर दिया है. भूकंप के झटके बिहार के कुछ इलाकों में भी महसूस किये गये. हालांकि बिहार में इसकी तीव्रता क्या थी इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद 4. 0 तीव्रता के कुल 422 झटके देश में आए हैं . जिसने कई हिस्सों को हिला कर रख दिया है.