दिव्यांश मामला : मनीष सिसोदिया ने घटना को बड़ी साजिश और अपराध बताया

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेयान पब्लिक स्कूल में हुई बच्चे दिव्यांश की मौत को गहरी साजिश बताया है. सिसोदिया ने कहा है कि बच्चे के पिता की बात पर गौर ही नहीं किया जा रहा ये गलत है. सिसोदिया ने कहा कि परिवार ने जिस तरीके से दुराचार के आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2016 2:30 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रेयान पब्लिक स्कूल में हुई बच्चे दिव्यांश की मौत को गहरी साजिश बताया है. सिसोदिया ने कहा है कि बच्चे के पिता की बात पर गौर ही नहीं किया जा रहा ये गलत है. सिसोदिया ने कहा कि परिवार ने जिस तरीके से दुराचार के आरोप लगाए हैं और स्कूल उस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिस तरह बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और उसे टंकी से निकालने के लिए स्कूल का कोई स्टाफ तैयार नहीं हुआ. अभिभावकों की बात को नजरअंदाज किया जा रहा है कि बच्चे के ऐनल पॉइंट्स पे कॉटन लगी हुई थी. सिसोदिया ने कहा कि प्राइवेट स्कूल का मैनेजमेंट और स्टाफ अगर बच्चों की सुरक्षा के साथ इतना खिलवाड़ कर रहे हैं तो ये सब के मन में डर पैदा कर रही है. सिसोदिया ने कहा कि ये सब किसी बड़े दुर्घटना की तरफ, किसी बड़े अपराध की तरफ इशारा करता है.

दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने मामले पर कहा कि पुलिय को दिव्यांश के पिता की ओर से जितने भी इनपुट मिले हैं सभी पर जांच की जा रही है. जांच के किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी जांच की जायेगी और द‍ोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांश के पिता के बयान के आधार पर लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं बरत रही है.

दूसरी ओर मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि पुलिस उनके सवालों का जवाब नहीं खोज रही है और ना ही उनसे पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे के साथ गलत व्यवहार किया गया है. उसे साजिश के तरह मारा गया है. बच्चा पानी की टंकी वाले कमरे तक कैसे गया और 20 किलो भारी ढक्कन को कैसे हटाया, ये बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि उन्‍होंने बच्चे के शव को देखा है और उसके प्राइवेट पार्ट पर कॉटन लगा हुआ था, जबकि पूरा शरीर नंगा था. बच्‍चे के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है.

गौरतलब है कि दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाला छह साल का दिव्यांश 30 जनवरी को स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिर गया था. पुलिस को पहली जानकारी स्कूल प्रशासन के बजाय अस्पताल से मिली थी. अस्पताल पहुंचने तक वह दम तोड़ चुका था. स्कूल प्रिंसिपल संध्या, क्लास टीचर मीनाक्षी, सुपरवाइजर, माली और रूम की देखरेख करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो बाद में जमानत पर छूट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version