अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल नेशनिवारको कच्छ जिले एक पाकिस्तानी नौकारोका और उसमें सवारग्यारह मछुआरों कोगिरफ्तारकरलिया.पाकिस्तानीनौका कच्छ जिले में जखाउ तट के समीप भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गयी थी.
रक्षा प्रवक्ता कैप्टन अभिषेक मतिमान ने बताया, 40 फुट लंबी पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नौका को भारतीय तटरक्षक बल ने जखाउ तट पर भारतीय जल क्षेत्र के भीतर पांच नॉटिकल माइल पर पकड़ा. उन्होंने बताया, मछली पकड़ने की नौका पर सवारग्यारह मछुआरों को पकड़ लिया गया है.
भारतीय और पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसियां अक्सर एक दूसरे की जल सीमा में प्रवेश करने को लेकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त करती रहती हैं. इस समय करीब 440 भारतीय मछुआरे पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं और जिनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं. भारत की मछली पकड़ने की करीब 860 नौकाएं पाकिस्तान के कब्जे में हैं.
हाल ही में मछुआरों के एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में उनसे पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय मछुआरों और उनकी नौकाओं को वापस लाने के प्रयास की पहल करने की अपील की थी.