दलाई लामा ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं, अमेरिकी अस्पताल से भेजी शुभकामनाएं

धर्मशाला: अमेरिका के एक अस्पताल में उपचार करा रहे दलाई लामा ने नववर्ष पर तिब्बतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि वह ‘‘अच्छा” महसूस कर रहे हैं. यहां निर्वासन में तिब्बती सरकार की ओर से जारी एक बयान में दलाई लामा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, ‘‘मैं आपको बताना चाहूंगा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2016 9:43 PM

धर्मशाला: अमेरिका के एक अस्पताल में उपचार करा रहे दलाई लामा ने नववर्ष पर तिब्बतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि वह ‘‘अच्छा” महसूस कर रहे हैं. यहां निर्वासन में तिब्बती सरकार की ओर से जारी एक बयान में दलाई लामा को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, ‘‘मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं…हर दिन उपचार में कुछ मिनट ही लगता है, लेकिन उपचार पूरा होने में समय लगेगा. यह ना तो जटिल है ना ही गंभीर है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं. मैं निश्चिंत हूं और इसे सरलता से ले रहा रहूं.”

पिछले एक पखवाडे से मिनिसोटा के मायो क्लीनिक में भर्ती 80 वर्षीय तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने कहा है कि वह ऐहतियाती तौर पर प्रोस्टेट उपचार कर रहे हैं. उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘तिब्बती नया साल आ रहा है मैं आपको ताशी देलक (तिब्बती शुभकामनाएं) देता हूं .”

Next Article

Exit mobile version