11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर के इलाज की दवा के लिए अब किस्तों में भुगतान

नयी दिल्ली : ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कैंसर के रोगियों के लिए किस्तों में भुगतान की योजना शुरूकी है ताकि वे अपना इलाज बरकरार रख सकें और दवाओं की भारी-भरकम लागत से उबरा जा सके. मुंबई की कंपनी ने इस योजना में अपनी दो दवाओं – प्रोस्टेट कैंसर के लिए एबिराप्रो और विभिन्न किस्म के कैंसर […]

नयी दिल्ली : ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कैंसर के रोगियों के लिए किस्तों में भुगतान की योजना शुरूकी है ताकि वे अपना इलाज बरकरार रख सकें और दवाओं की भारी-भरकम लागत से उबरा जा सके. मुंबई की कंपनी ने इस योजना में अपनी दो दवाओं – प्रोस्टेट कैंसर के लिए एबिराप्रो और विभिन्न किस्म के कैंसर के लिए एवरमिल को शामिल किया है. फिलहाल 120 के पैक में 250 मिलीग्राम के एबिराप्रो की कीमत 39,990 रुपये है. इसके अलावा 60 टैबलेट के पैक की कीमत 19,995 रुपये और 30 टैबलेट के पैक की 9,998 रुपये है. कंपनी के 10 मिलीग्राम के एवरमिल टैबलेट के 10 टैबलेट का पैक 29,965 रुपये जबकि पांच मिलीग्राम के 10 टैबलेट के पैक की कीमत 19,900 रुपये है.

ग्लेनमार्क फार्मा के अध्यक्ष और भारतीय कारोबार के प्रमुख सुजेश वासुदेवन ने कहा, ‘‘दवा महंगी होने के कारण रोगी इलाज नहीं पूरा कर पाते थे या बीच में ही छोड देते थे. ग्लेनमार्क ऑन्कोलॉजी मुफ्त दवा मुहैया कराने के लिए कुछ जरुरतमंद रोगियों का चुनाव करता है. ईएमआई, रोगियों को इलाज बरकरार रखने की दिशा में एक और कदम है.” उन्होंने कहा कि कंपनी ने जल्दी ही कैंसर की महंगी दवाओं के लिए लचीली भुगतान योजना पेश करने की योजना बनाई है.

एबिराप्रो और एवरमिल कुछ महीने से लेकर एक साल या इससे भी अधिक समय तक लेना होता है. दोनों दवाएं रोगियों जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण हैं. कंपनी यह योजना देश के 12 शहरों में पेश कर रही है जिनमें बेंगलुर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोचिन, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, जयपुर, नई दिल्ली और चंडीगढ शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें