भेदभाव दूर करने के उपायों पर स्मृति ईरानी ने कुलपतियों की बैठक बुलाई
नयी दिल्ली: दलित शोधार्थी रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 18 फरवरी को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है ताकि समाज के वंचित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव दूर करने के रास्ते तलाशे जा सके. मंत्रालय ने संसद के बजट सत्र से पहले दिल्ली में […]
नयी दिल्ली: दलित शोधार्थी रोहित वेमुला आत्महत्या मामले की पृष्ठभूमि में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 18 फरवरी को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है ताकि समाज के वंचित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव दूर करने के रास्ते तलाशे जा सके.
मंत्रालय ने संसद के बजट सत्र से पहले दिल्ली में सभी 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं प्रमुखों की बैठक बुलाने का निर्णय किया है, जहां विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए जोरशोर से इस विषय को उठाने की संभावना है. विपक्ष ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय की भूमिका को बार बार उठासा है, साथ ही वेमुला की आत्महत्या के मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा था.
गौरतलब है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी में शोधार्थी वेमुला की आत्महत्या के बाद विवाद खड़ा हो गया था. देशभर में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एमआएइएम के औवेसी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी का दौरा किया था.