बेंगलुरू : बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में तेंदुआ घुस गया. इसके बाद खलबली मच गयी. स्कूल ने आनन-फानन में वन सुरक्षाकर्मियों को संदेश भेजा. वन सुरक्षाकर्मियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाब रही.
WATCH: Leopard strays into Vibgyor School campus in Kundalahalli (Bengaluru)https://t.co/bt1bLI1I8P
— ANI (@ANI) February 7, 2016