बेंगलुरू : स्कूल में घुसा तेंदुआ, मची खलबली, देखें वीडियो
बेंगलुरू : बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में तेंदुआ घुस गया. इसके बाद खलबली मच गयी. स्कूल ने आनन-फानन में वन सुरक्षाकर्मियों को संदेश भेजा. वन सुरक्षाकर्मियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाब रही. तेंदुआ के घुसने से स्कूल में काफी देर तक भय का माहौल बना रहा. शाम करीब […]
बेंगलुरू : बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में तेंदुआ घुस गया. इसके बाद खलबली मच गयी. स्कूल ने आनन-फानन में वन सुरक्षाकर्मियों को संदेश भेजा. वन सुरक्षाकर्मियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ने में कामयाब रही.
WATCH: Leopard strays into Vibgyor School campus in Kundalahalli (Bengaluru)https://t.co/bt1bLI1I8P
— ANI (@ANI) February 7, 2016
तेंदुआ के घुसने से स्कूल में काफी देर तक भय का माहौल बना रहा. शाम करीब 4.30 बजे वन विभाग के दल ने तेंदुए को पकड़ लिया. पकड़े जाने से ठीक पहले तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला भी किया. हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
इससे पहले भी इस इलाके में तेंदुआ घुस चुका है.