मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिले शाही इमाम

नयी दिल्ली: दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल ही में आईएसआईएस से संबंध के आरोप में की गई कुछ मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता प्रकट की. उन्होंने गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता बरते जाने की मांग की. ‘ प्रधानमंत्री के आवास पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 5:11 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल ही में आईएसआईएस से संबंध के आरोप में की गई कुछ मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता प्रकट की. उन्होंने गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता बरते जाने की मांग की. ‘

प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद बुखारी ने कहा, ‘‘मैंने तीन मुद्दों.. जामिया मिलिया इस्लामिया, एएमयू और हाल की गिरफ्तारियों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. आज गिरफ्तारियों के मसले पर उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि जामिया और एमएमयू के मुद्दों पर किसी दिन और बैठेंगे.” जामा मस्जिद की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आईएसआईएस तथा आतंकी गतिविधियों से कथित संंबंध को लेकर मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता जताते हुए शाही इमाम ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऐसी गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए.”
बयान में कहा गया है, ‘‘करीब आधे घंटे तक चली मुलाकात में शाही इमाम ने प्रधानमंत्री से कहा कि आतंकवाद के मामलों में बडी संख्या में मुस्लिम नौजवान जेलों में बंद हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.” शाही इमाम के कार्यालय ने कहा कि बुखारी ने एएमयू और जामिया के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर सरकार के रुख और इसको लेकर मुस्लिम समाज में पैदा हुई चिंता से भी मोदी को अवगत कराया. बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर विचार करने का वादा किया.

Next Article

Exit mobile version