वृंदावन: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार सिर्फ देश का भौतिक विकास ही नहीं करेगी बल्कि भारत के आध्यात्मिक संदेश को भी दुनिया में फैलाएगी.
शाह ने यहां शांति सेवाधाम द्वारा स्थापित प्रिया कांतजू मंदिर के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘वषो’ से मिथक के रास्ते पर चलकर देश की राजनीति ऐसी हो गयी थी कि धर्म से अंतर पैदा गया था लेकिन मोदीजी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पद के लिए नामित होने के बाद काशी जाकर गंगा आरती की. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो गंगा को निर्मल, अविरल बनाने की बात करता है. सरकार ने देश की संस्कृति और सनातन धर्म के चिह्नों को संरक्षित करने की पहल की है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र में योग का महत्व समझाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा जिसे दुनिया के 170 देशों ने मंजूर किया. शाह ने आगे कहा कि दुनिया भर में अलग अलग प्रकार से जीवन बिताने के रास्ते जब रुक जाते हैं तब दुनिया भर की दृष्टि सनातन धर्म और संस्कृति पर टिकती है.
उन्होंने गीता के सार को आत्मसात करने की बात कहते हुए कहा, ‘‘इस बृज भूमि ने ऐसे व्यक्ति को जन्म दिया जिसने दुनिया को गीता दी। श्रीकृष्ण के जीवन को समझकर उसके सार को ग्रहण करें तो कोई संकट नहीं आएगा।’ जारी भाषा मोना