अंशकालिक सदस्य के तौर पर प्रसार भारती बोर्ड में शामिल होंगी काजोल
नयी दिल्ली: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री काजोल एक अंशकालिक सदस्य के तौर पर प्रसार भारती बोर्ड में शामिल होंगी. उपराष्ट्रीय हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने पद के लिए प्रतिष्ठित लोगों की एक सूची से उनके नाम का चयन किया है. सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली एक तीन सदस्यीय समिति ने […]
नयी दिल्ली: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री काजोल एक अंशकालिक सदस्य के तौर पर प्रसार भारती बोर्ड में शामिल होंगी. उपराष्ट्रीय हामिद अंसारी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने पद के लिए प्रतिष्ठित लोगों की एक सूची से उनके नाम का चयन किया है.
सूत्रों ने कहा कि उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली एक तीन सदस्यीय समिति ने प्रसार भारती बोर्ड के अंशकालिक सदस्यों के दो रिक्त पदों के लिए नामांकन को लेकर फैसले की खातिर आज बैठक की. भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख सी के प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण सचिव सुनील अरोडा समिति के दो दूसरे सदस्य हैं.
सूत्रों ने कहा कि काजोल के अलावा समिति ने शशिशेखर वेम्पति को नामांकित किया जिनके पास इंफोसिस में डेढ दशक से ज्यादा काम का अनुभव है और जो इस समय एक ऑनलाइन मीडिया कंपनी के प्रमुख हैं.एक सूत्र ने कहा, ‘‘समिति ने प्रसार भारती बोर्ड के लिए अभिनेत्री काजोल और वेम्पति के नामों का चयन किया और उचित प्रक्रिया के अनुरुप जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे.’
प्रसार भारती अधिनियम के तहत प्रसार भारती के बोर्ड में छह अंशकालिक सदस्य होने चाहिए. बोर्ड की अध्यक्षता उसके प्रमुख करते हैं. इन छह में से दो पद रिक्त थे.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले सात-आठ नाम भेजे थे जिनमें से समिति ने इन दो नामों का चयन किया.