रेयान इंटरनेशनल स्कूल मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीडन की बात नहीं: बस्सी
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि दक्षिण दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक जलाशय में मृत मिले छह वर्षीय बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहली नजर में यौन उत्पीडन की बात नहीं कहती. बस्सी ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई और इसका अध्ययन किया जा रहा है. इतना कहना […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा कि दक्षिण दिल्ली के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक जलाशय में मृत मिले छह वर्षीय बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहली नजर में यौन उत्पीडन की बात नहीं कहती.
बस्सी ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई और इसका अध्ययन किया जा रहा है. इतना कहना पर्याप्त है कि :पोस्टमार्टम रिपोर्ट: पहली नजर में किसी यौन उत्पीडन का संकेत नहीं देती।” बस्सी ने कहा, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट को एक नजर में पढने पर इसमें किसी यौन उत्पीडन की बात नहीं है. मौत डूबने से हुई है.” उन्होंने कहा कि कि पुलिस इस मामले में अपनी जांच से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्ष को जोडेगी.
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र देवांश 30 जनवरी को स्कूल के जलाशय मंे मृत मिला था जिसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका, एक शिक्षक एवं तीन अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.
इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि स्कूल से मिले सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि बच्चे को 30 जनवरी को दिन मंे करीब सवा बारह बजे लाबी में जिंदा देखा गया और करीब एक बजकर 20 मिनट पर उसे स्कूल स्टाफ द्वारा पार्किंग क्षेत्र की ओर ले जाते देखा गया.