दिल्ली सरकार ने देवांश की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की
नयी दिल्ली : आप सरकार ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छह वर्षीय एक बच्चे की मौत को लेकर उसके अभिभावकों की मांग और मजिस्ट्रेटी जांच के तथ्यों के बाद आज इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की. मजिस्ट्रेटी जांच में स्कूली प्रशासन के ‘‘संदिग्ध आचरण” का जिक्र किया गया है. स्कूल के वाटर टैंक […]
नयी दिल्ली : आप सरकार ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छह वर्षीय एक बच्चे की मौत को लेकर उसके अभिभावकों की मांग और मजिस्ट्रेटी जांच के तथ्यों के बाद आज इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की. मजिस्ट्रेटी जांच में स्कूली प्रशासन के ‘‘संदिग्ध आचरण” का जिक्र किया गया है. स्कूल के वाटर टैंक में देवांश काकोरा का शव मिला था. उसके अभिभावकों ने केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस मामले में विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को छोड़ रही है.
दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने 30 जनवरी को वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छह वर्षीय छात्र देवांश की संदिग्ध मौत के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेज दिया है.” इसमें कहा गया है कि मजिस्ट्रेटी जांच के तथ्यों के आधार पर और छात्र के अभिभावकों की मांग पर सीबीआई जांच कराने का फैसला किया गया.
बयान में कहा गया, ‘‘मजिस्ट्रेटी जांच में स्कूली प्रशासन के संदिग्ध रवैये का जिक्र किया गया है और कुछ सवाल उठे हैं इसलिए सरकार ने न्याय के हित में फैसला किया है कि मामला सीबीआई को भेजना उपयुक्त होगा.” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया, ‘‘रेयान स्कूल मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है. उम्मीद है कि देवांश को निष्पक्ष और जल्द इंसाफ मिलेगा.” मजिस्ट्रेटी जांच में स्कूली प्रशासन द्वारा ‘जानबूझकर’ निष्क्रियता का जिक्र किया गया है जो कि ‘‘आपराधिक लापरवाही” है जिससे कि बच्चे की मौत हुयी.
बयान में कहा गया है कि स्कूलों में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों की सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया है जो अगले एक महीने में पूरी होगी.