दिल्‍ली में घने कोहरे का प्रकोप जारी, 40 उड़ाने प्रभावित

नयी दिल्ली : राजधानी में आज लगातार दूसरे दिन छाए घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे के लिए निर्धारित उड़ानों पर असर पड़ा क्योंकि सभी तीन रनवे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 9:23 AM

नयी दिल्ली : राजधानी में आज लगातार दूसरे दिन छाए घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं. हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे के लिए निर्धारित उड़ानों पर असर पड़ा क्योंकि सभी तीन रनवे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई.

दिल्ली से जाने वाली तथा दिल्ली आने वाली 40 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दो से तीन घंटे तक का विलम्ब हुआ. यहां आने वाली कुछ उड़ानों का रुख मोड़ दिया गया, जबकि कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं. कोहरा सुबह करीब 5 बजे गहराना शुरु हुआ और दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई. दृश्यता का यह स्तर खराब दृश्यता की स्थिति में सीएटी 3 बी इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का प्रयोग करते हुए विमानों को उतारने के लिए न्यूनतम रुप से आवश्यक है.

कम दृश्यता की स्थिति में विमानों के उड़ान भरने के लिए उनके आकार के हिसाब से कम से कम 125 से 150 मीटर तक के बीच दृश्यता होनी चाहिए. दिल्ली में शीत ऋतु के पहले कोहरे के चलते कल करीब 140 उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं.

* घने कोहरे के कारण 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन

दिल्ली में छाये घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे ने आज लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया. उत्तरी राज्यों में खराब दृश्यता के कारण ट्रेनों की गति कम होने के चलते सेवा आंशिक रुप से प्रभावित हुयी. उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिन 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है उनमें हावड़ा, सियालदह और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version