20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियाचिन हादसा : जिंदा बचाए गए जवान से मिले पीएम मोदी, साहसी जवान को किया सलाम

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है लेकिन इसकी पुष्‍टि ‘प्रभात खबर’ नहीं करता नयी दिल्ली/जम्मू : सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे एक सैनिक को सोमवार को जिंदा निकाला गया जिसका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. आज जिंदा बचाए गए जवान […]

यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है लेकिन इसकी पुष्‍टि ‘प्रभात खबर’ नहीं करता

नयी दिल्ली/जम्मू : सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे एक सैनिक को सोमवार को जिंदा निकाला गया जिसका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. आज जिंदा बचाए गए जवान लांस नायक हनुमानथप्पा कोविशेष एयर एंबुलेंससे दिल्ली लाया गया जहां उससे मिलने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग पहुंचे. पूरा देश इस साहसी जवान के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान हादसे के बाद गायब यह सेना का जवान सोमवार को चमत्कारिक रुप से छह दिनों बाद जिंदा मिला जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इलाज के लिए जिंदा बचे जवान का नाम लांस नायक हनुमानथप्पा को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे.यहां पहुंचने के पहले पीएम ने ट्वीट किया ‘मैं लांस नायक हनुमानथप्पा को देखने जा रहा हूं. पूरे देश की प्रार्थना के साथ.’पीएम के पहले सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी अस्पताल जाकर हनुमानथप्पा की हालत का जायजा लिया.

पीएम मोदी ने लांस नायक से मुलाकात के बाद कहा कि हनुमानथप्पा के धीरज और अदम्य साहस का बखान करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है. वह एक साहसी सैनिक है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम इस साहसी सैनिक के इलाज में लगी है. हमलोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट करके कहा कि मेरी प्रार्थना लांस नायक हनुमानथप्पा के साथ है जो चमत्कारिक ढंग से सियाचिन हादसे में जिंदा बच गए हैं.

जिंदा बचे जवान का नाम लांस नायक हनुमानथप्पा जो फिलहाल वेंटिलेटर पर है. इन्हें आजविशेष एयर एंबुलेंससे दिल्ली लाया गया. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने हनुमानथप्पा के जल्द अच्छे होने की कामना की है. सिंह ने ट्वीट किया ‘मुझे आशा है हनुमानथप्पा जल्द ही ठीक हो जाएंगे और देश की सेवा करेंगे. पूरा देश उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. जय हिंद!’

उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने बताया, ‘‘एक चमत्कारिक बचाव अभियान था.सोमवार सुबह लांस नायक हनामन थापा को आर आर अस्पताल ले जाने के लिए सभी प्रयास किये गए.’ उन्होंने बताया, ‘‘अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं और चार की पहचान हो चुकी है. दुखद है कि अन्य सैनिक हमारे साथ नहीं हैं.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि कर्नाटक के रहने वाले थापा के साथ एक और चमत्कार हो.

पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा के करीब 19000 फुट की उंचाई पर चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जुनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) और मद्रास रेजिमेंट के अन्य नौ अधिकारी जिंदा दफन हो गए थे. यहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें