सियाचिन हादसा : जिंदा बचाए गए जवान से मिले पीएम मोदी, साहसी जवान को किया सलाम
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है लेकिन इसकी पुष्टि ‘प्रभात खबर’ नहीं करता नयी दिल्ली/जम्मू : सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे एक सैनिक को सोमवार को जिंदा निकाला गया जिसका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. आज जिंदा बचाए गए जवान […]
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है लेकिन इसकी पुष्टि ‘प्रभात खबर’ नहीं करता
नयी दिल्ली/जम्मू : सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे एक सैनिक को सोमवार को जिंदा निकाला गया जिसका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. आज जिंदा बचाए गए जवान लांस नायक हनुमानथप्पा कोविशेष एयर एंबुलेंससे दिल्ली लाया गया जहां उससे मिलने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग पहुंचे. पूरा देश इस साहसी जवान के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान हादसे के बाद गायब यह सेना का जवान सोमवार को चमत्कारिक रुप से छह दिनों बाद जिंदा मिला जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Going to see Lance Naik Hanumanthappa, with prayers from the entire nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2016
इलाज के लिए जिंदा बचे जवान का नाम लांस नायक हनुमानथप्पा को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे.यहां पहुंचने के पहले पीएम ने ट्वीट किया ‘मैं लांस नायक हनुमानथप्पा को देखने जा रहा हूं. पूरे देश की प्रार्थना के साथ.’पीएम के पहले सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भी अस्पताल जाकर हनुमानथप्पा की हालत का जायजा लिया.
No words are enough to describe the endurance & indomitable spirit of Lance Naik Hanumanthappa. He is an outstanding soldier: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 9, 2016
पीएम मोदी ने लांस नायक से मुलाकात के बाद कहा कि हनुमानथप्पा के धीरज और अदम्य साहस का बखान करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी पड़ रही है. वह एक साहसी सैनिक है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम इस साहसी सैनिक के इलाज में लगी है. हमलोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
My prayers are with Lance Naik Hanumanthappa who miraculously survived the avalanche at Siachen.
— Manohar Parrikar Memorial (@manoharparrikar) February 9, 2016
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ट्वीट करके कहा कि मेरी प्रार्थना लांस नायक हनुमानथप्पा के साथ है जो चमत्कारिक ढंग से सियाचिन हादसे में जिंदा बच गए हैं.
Hope that Lance Naik Hanamanthappa Koppad recovers and comes through. All of India is praying for his speedy recovery. Jai hind!
— General Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) February 8, 2016
जिंदा बचे जवान का नाम लांस नायक हनुमानथप्पा जो फिलहाल वेंटिलेटर पर है. इन्हें आजविशेष एयर एंबुलेंससे दिल्ली लाया गया. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने हनुमानथप्पा के जल्द अच्छे होने की कामना की है. सिंह ने ट्वीट किया ‘मुझे आशा है हनुमानथप्पा जल्द ही ठीक हो जाएंगे और देश की सेवा करेंगे. पूरा देश उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. जय हिंद!’
उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने बताया, ‘‘एक चमत्कारिक बचाव अभियान था.सोमवार सुबह लांस नायक हनामन थापा को आर आर अस्पताल ले जाने के लिए सभी प्रयास किये गए.’ उन्होंने बताया, ‘‘अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं और चार की पहचान हो चुकी है. दुखद है कि अन्य सैनिक हमारे साथ नहीं हैं.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि कर्नाटक के रहने वाले थापा के साथ एक और चमत्कार हो.
Lance Naik Hanumanthappa, who has been rescued from Siachen avalanche site & is being flown to Delhi. pic.twitter.com/vRYa9aK5bN
— ANI (@ANI) February 9, 2016
पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा के करीब 19000 फुट की उंचाई पर चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से एक जुनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) और मद्रास रेजिमेंट के अन्य नौ अधिकारी जिंदा दफन हो गए थे. यहां पर तापमान शून्य से 45 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है.