नयी दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक जज की शिकायत पर बकरी को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बकरी पिछले कुछ दिनों से जज के गार्डन घुसकर घास चर रही थी जिससे वे नाराज थे. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की जिसके बाद बकरी सहित उसके मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने जनकपुर स्टेशन से बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार किया और उनपर धारा 427 और धारा 447 लगाया. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.बकरी के मालिक का नाम अब्दुल हसन बताया जा रहा है जिसे गिरफ्तार करके देर रात तक थाने में ही रखा गया. आपको बता दें कि जिन धाराओं के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है उसमें तीन महीने तक की सजा हो सकती है. इसकी जमानत थाने से हो जाती है.