सोनिया ने नेपाली नेता सुशील कोइराला के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर आज शोक जताया और भारत-नेपाल के संबंधों में उनके योगदान का उल्लेख किया. सोनिया ने कहा कि कोइराला ने अत्यंत कठिन समय में देश का नेतृत्व किया और उसे एक गणतंत्र के रुप में बदलने में अहम योगदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 12:50 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला के निधन पर आज शोक जताया और भारत-नेपाल के संबंधों में उनके योगदान का उल्लेख किया. सोनिया ने कहा कि कोइराला ने अत्यंत कठिन समय में देश का नेतृत्व किया और उसे एक गणतंत्र के रुप में बदलने में अहम योगदान दिया.

उन्होंने एक बयान में कहा कि भारत-नेपाल के संबंधों को बढावा देने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. लंबे समय से अवरुद्ध शांति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पिछले साल देश के नए संविधान को लागू करने का श्रेय कोइराला को जाता है. कोइराला का निधन देर रात निमोनिया के कारण हुआ.

79 वर्षीय कोइराला फरवरी 2014 से अक्तूबर 2015 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। वह देश के सबसे बडे राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष थे.

Next Article

Exit mobile version